शिवसेना का ‘सामना’ से मोदी सरकार पर सीधा हमला, पूछा- कश्मीर आंतरिक मामला, यूरोपीय सांसदों को वहां क्यों भेजा?

सामना में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि कश्मीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा नहीं है, यह भारत का आंतरिक मामला है। ऐसे में यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर में आने का मकसद क्या है? भारत को कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र का हस्तक्षेप तक मंजूर नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूरोपीय संसद के सदस्यों को कश्मीर दौरे पर भेजने को लेकर मोदी सरकार अपनों के बीच ही घिर गई है। महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। इस मुद्दे पर शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में एक लेख छपा है, जिसमें यूरोपीय संसद के सदस्यों के कश्मीर दौरे को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं।

शिवसेना का ‘सामना’ से मोदी सरकार पर सीधा हमला, पूछा- कश्मीर आंतरिक मामला, यूरोपीय सांसदों को वहां क्यों भेजा?

सामना में छपी रिपोर्ट में कहा गया है, “कश्मीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा नहीं है, यह भारत का आंतरिक मामला है। ऐसे में यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर में आने का मकसद क्या है? भारत को कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र का हस्तक्षेप तक मंजूर नहीं है। ऐसे में सवाल यह है कि यूरोपियन समुदाय का कश्मीर आकर निगरानी करना भारत की आजादी और सार्वभौमिकता पर बाहरी हमला नहीं है क्या?”

शिवसेना का ‘सामना’ से मोदी सरकार पर सीधा हमला, पूछा- कश्मीर आंतरिक मामला, यूरोपीय सांसदों को वहां क्यों भेजा?

सामना में छपी रिपोर्ट में आगे कहा गया, “कश्मीर में देश के नेताओं के प्रवेश पर रोक है। ऐसे में सवाल यह है कि यूरोपियन समुदाय के 27 सदस्य कश्मीर आकर क्या करने वाले हैं, इसका जवाब गृहमंत्री खुद देने समर्थ हैं। अमेरिकी सांसदों के एक दल ने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की थी। उनकी चिंता जाहिर करने के बाद यूरोपीय संसद के सदस्य कश्मीर में मौजूदा हालात की निगरानी करने के लिए आए हैं।”

शिवसेना का ‘सामना’ से मोदी सरकार पर सीधा हमला, पूछा- कश्मीर आंतरिक मामला, यूरोपीय सांसदों को वहां क्यों भेजा?

सामना की रिपोर्ट में कहा गया, “पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर राष्ट्रीय भावनाओं को ज्वलंत कर दिया है। ऐसे में हमारा सिर्फ यह कहना है कि यूरोपीय संसद के सदस्य कश्मीर घूमकर शांतिपूर्ण तरीके से लौट आए। राज्य में हालात न बिगड़ पाए।”

शिवसेना का ‘सामना’ से मोदी सरकार पर सीधा हमला, पूछा- कश्मीर आंतरिक मामला, यूरोपीय सांसदों को वहां क्यों भेजा?

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने केंद्र की मोदी सरकार को ऐसे समय में इस मुद्दे पर निशाना बनाया है, जब चारों तरफ मोदी सरकार के इस कदम की कड़ी आलोचना हो रही है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल मोदी सरकार से यह पूछ रहे हैं कि देश के नेताओं और सांसदों को कश्मीर में जाने पर रोक है। लेकिन यूरोपीय संसद से सदस्यों को वहां जाने दिया गया। विपक्ष पूछ रहा है कि आखिर मोदी सरकार अपने इस कदम से क्या बताना चाहती है। कश्मीर भारत का एक आंतरिक मुद्दा है। मोदी सरकार भी यह कहती रही है। ऐसे में उसने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को कश्मीर में जाने से रोक, यूरोपीय संसद के सदस्यों को वहां जाने की इजाजत देकर क्या संदेश देना चाहती है?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Oct 2019, 11:32 AM