यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान करने वाला मामला! मंदिर के दान की राशि हड़पने के आरोप में थाना और चौकी प्रभारी निलंबित
एसएसपी ने बताया कि शाहपुर थाना प्रभारी दीपक चौधरी और हरसोली पुलिस चौकी के प्रभारी गजेंद्र सिंह को हरसोली गांव के शिव मंदिर के दान की राशि हड़पने के आरोप में निलंबित किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र के एक गांव में मंदिर के दान की राशि हड़पने के आरोप में थाना और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि शाहपुर थाना प्रभारी दीपक चौधरी और हरसोली पुलिस चौकी के प्रभारी गजेंद्र सिंह को हरसोली गांव के शिव मंदिर के दान की राशि हड़पने के आरोप में निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो पुलिस कांस्टेबल उमेश कुमार और नितिक को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
मंदिर के पुजारी महंत स्वामी सुखपाल द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, इन पुलिसकर्मियों ने मंदिर प्रबंधन पर दबाव बनाकर मंदिर के दान की राशि हड़पी है। चौधरी ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए गए जिसके बाद थाना और चौकी प्रभारी के निलंबन की कार्रवाई की गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia