मायावती की प्रेस कांफ्रेंस में शार्ट सर्किट से कमरे में धुआं, मचा हड़कंप, अखिलेश ने की जांच की मांग

मायावती के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी। वार्ता के अंतिम चरण में अचानक कमरे में लगे एक बल्ब से धुआं उठने लगा, जिससे थोड़ी देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई। घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।

मायावती की प्रेस कांफ्रेंस में शार्ट सर्किट से कमरे में धुआं, मचा हड़कंप, अखिलेश ने की जांच की मांग
i
user

नवजीवन डेस्क

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती की गुरुवार को लखनऊ में पत्रकार वार्ता के दौरान कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को ‘सुरक्षा चूक’ का ‘गंभीर’ मुद्दा बताते हुए इसकी हर पहलू से जांच कराने की मांग की है।

घटना पर चिंता जताते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना को गंभीर बताते हुए ‘एक्स’ पर कहा, “मायावती के जन्मदिन के अवसर पर उनके संबोधन के दौरान हुई सुरक्षा चूक की जांच होनी चाहिए। यह गंभीर मामला है और इसकी हर पहलू से जांच की जाए।”


मायावती के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी। वार्ता के अंतिम चरण में अचानक कमरे में लगे एक बल्ब से धुआं उठने लगा, जिससे थोड़ी देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई। घटना के बारे में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ और मायावती सहित सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।

विश्वनाथ पाल ने बताया, “पत्रकार वार्ता के अंतिम चरण में अचानक एक बल्ब फ्यूज हो गया, जिससे तार में शॉर्ट सर्किट हो गया। तार के जलने के कारण कमरे में कुछ देर के लिए धुआं भर गया।” उन्होंने स्पष्ट किया कि आग लगने जैसी कोई घटना नहीं हुई और शॉर्ट सर्किट से कोई अन्य नुकसान भी नहीं हुआ। बता दें कि बीएसपी प्रमुख मायावती का आज 70 वां जन्मदिवस है। पार्टी इसे पूरे प्रदेश में ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मना रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia