श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब की कोर्ट में आज पेशी, हिरासत की मांग करेगी दिल्ली पुलिस
श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला को आज दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले बुधवार को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दे दी थी।

श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को दिल्ली पुलिस आज साकेत कोर्ट में पेश करेगी। साथ ही उसकी आगे की हिरासत की मांग करेगी। पुलिस सारे साक्ष्य जुटा रही है।
इससे पहले दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बुधवार को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की बेरहमी से हत्या करने वाले आफताब अमीन पूनावाला के नार्को टेस्ट को मंजूरी दे दी। दिल्ली पुलिस ने नार्को टेस्ट के लिए यह कहते हुए अनुमति मांगी थी कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: महरौली हत्याकांड : श्रद्धा का इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल कर रहा था आफताब, कोर्ट ने नार्को टेस्ट को दी मंजूरी
गौरतलब है कि दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झंकझोर के रख दिया है। महाराष्ट्र की रहने वाली 26 साल की श्रद्धा की उसके लिव इन पार्टनर आफताब ने पहले गाला घोंटकर हत्या कर दी। फिर बाद में शव को ठिकाने लगाने के इरादे से उसने श्रद्धा की बॉडी के 35 टुकड़े कर दिया। आरोपी की निशानदेही पर अब तक पुलिस को जंगल से तकरीबन 13 हड्डियां मिली हैं, जिसको FSL भेजा गया है। साथ ही DNA सैंपलिंग के लिए श्रद्धा के पिता का DNA लिया जा चुका है। जिससे पुष्टि हो सकती है कि क्या बरामद हड्डियां श्रद्धा की ही हैं।
पुलिस के पूछताछ में ये खुलासा हो चुका है कि आफताब ने उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटा और उन्हें स्टोर करने के लिए एक नया फ्रिज खरीदा। बदबू से बचने के लिए उसने अपने घर पर अगरबत्ती जलाई। 18 दिनों की अवधि में उसने उन शरीर के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। किसी भी तरह के संदेह से बचने के लिए वह तड़के 2 बजे पॉलीबैग में शव लेकर घर से निकल जाता था। आफताब कथित तौर पर अमेरिकी क्राइम शो 'डेक्सटर' से प्रेरित था, जो एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताता है, जो दोहरी जिंदगी जीता है।
इसे भी पढ़ें: आफताब के संपर्क में आने के बाद बदल गई थी श्रद्धा... दोस्तों की जुबानी, जिंदादिल श्रद्धा की कहानी
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia