एसआईआर 2.0 : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल में कट गए 91 लाख वोटरों के नाम
एसआईआर के दूसरे चरण के दौरान केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हो गई है। इसके मुताबिक तीनों राज्यों में 91 लाख वोटरों के नाम कट गए हैं।

चुनाव आयोग ने आज (मंगलवार, 23 दिसंबर 2025) को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल की ड्राफ्ट इलेक्टोरल लिस्ट यानी मसौदा मतदाता सूची जारी कर दी। और जैसाकि अपेक्षित था, तीनों राज्यों में लाखों वोटरों के नाम काट दिए गए हैं, जिससे वोटरों में कई किस्म की चिंताएं और आशंकाएं है। इन राज्यों में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर करने के बाद मध्य प्रदेश में 42 लाख नाम मौजूदा मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं, छत्तीसगढ़ में 27 लाख और केरल में 22 लाख मतदाताओं के नाम सूची से गायब हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश में करीब 5.31 करोड़ मतदाताओं ने अपने एसआईआर फॉर्म भरे थे। वहां की मौजूदा लिस्ट के गहन पुनरीक्षण में सामेन आया कि 8.46 लाख वोटरों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 31.5 लाख वोटर या तो कहीं और चले गए हैं या उनका कोई अता-पता नहीं है। इसके अलावा 2.77 लाख ऐसे वोटर पाए गए जिनका नाम एक से अधिक जगहों पर मतदाता सूची में है।
इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में 1.84 करोड़ वोटरों ने एसआईआर फॉर्म जमा कराए। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बाद 6.4 लाख वोटर मृत पाए गए जबकि 19.1 लाख वोटर कहीं और चले गए। वहीं 1.8 लाख वोटर एक से अधिक जगहों पर पंजीकृत पाए गए। इसके अलावा केरल में 2.54 करोड़ वोटरों ने एसआईआर फॉर्म जमा कराए। अक्टूबर 2025 की केरल की मतदाता सूची में 2.78 करोड़ मतदाता थे। अब ड्राफ्ट मतदाता सूची के मुताबिक 6.5 लाख वोटर मृत पाए गए, 14.61 लाख वोटर कहीं चले गए हैं और 1.36 लाख वोटर एक से अधिक जगहों की लिस्ट में पंजीकृत मिले है।
बता दें कि विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के दूसरे चरण की घोषणा पिछले महीने यानी नवंबर 2025 में की गई जिसमें नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों की मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण करने का निर्देश जारी किया गया था। इनमें छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह शामिल थे। इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का इलाका 321 जिलों और 1,843 विधानसभा क्षेत्रों में फैला हुआ है।
चुनाव आयोग ने 4 नवंबर 2025 से इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में एसआईआर शुरु कराया था, जिसके तहत 4 दिसंबर 2025 तक फॉर्म भरे जाने थे और 11 दिसबंर 2025 को ड्राफ्ट लिस्ट जारी होनी थी। लेकिन बाद में एसआईआर के काम में लगे बीएलओ के सामने आ रही दिक्कतों और कई बीएलओ की मौत के बाद चुनाव आयोग ने तारीखों में बदलाव किया था। इसके तहत केरल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में फॉर्म जमा कराने की तारीख 18 दिसंबर और ड्राफ्ट लिस्ट जारी करने की तारीख 23 दिसंबर कर दी गई थी।
वहीं तमिलनाडु और गुजरात के लिए फॉर्म जमा करने की तारीख 14 दिसंबर और ड्राफ्ट लिस्ट की तारीख 19 दिसंबर कर दी गई थी, जबकि उत्तर प्रदेश के लिए फॉर्म जमा करने की तारीख 26 दिसंबर और ड्राफ्ट लिस्ट जारी करने की तारीख 31 दिसंबर तय की गई है। लेकिन पश्चिम बंगाल, गोवा, राजस्थान, लक्ष्यद्वीप और पुडुचेरी के लिए एसआईआर की तारीखों में सिर्फ एक सप्ताह का बदलाव किया गया था और 11 दिसंबर को फॉर्म जमा करने की तारीख के बाद 16 दिसंबर को ड्राफ्ट लिस्ट जारी कर दी गई थी।
पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से 58 लाख वोटरों के नाम काटे गए हैं। राजस्थान में 42 लाख वोटरों के नाम काटे गए हैं। तमिलनाडु में 97 लाख वोटरों को नाम काटे गए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia