SIR: तमिलनाडु में ड्राफ्ट लिस्ट में करीब 1 करोड़ मतदाताओं के नाम कटे, गुजरात में भी 73 लाख वोटर्स के नाम हटे
चुनाव आयोग ने बताया कि एसआईआर के बाद जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आयोग की वेबसाइट, राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोट कर दी गई है। आयोग के अनुसार, हटाए गए वोटर्स की लिस्ट भी कारणों के साथ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जा रही है।

चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के एसआईआर के बाद तमिलनाडु और गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। तमिलनाडु में जारी ड्राफ्ट लिस्ट में करीब एक करोड़ मतदाताओं के नाम कटे हैं, जबकि गुजरात में 73 लाख से अधिक वोटर्स के नाम हटे हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि एसआईआर के बाद जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आयोग की वेबसाइट, राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोट कर दी गई है। आयोग के अनुसार, हटाए गए वोटर्स की लिस्ट भी कारणों के साथ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जा रही है।
तमिलनाडु में 97 लाख लोगों के नाम हटाए गए
चुनाव आयोग ने बताया कि तमिलनाडु के 97 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम एसआईआर के दौरान हटाए गए हैं। तमिलनाडु की मुख्य निर्वाचन अधिकारी अर्चना पटनायक ने कहा कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 5 करोड़ 43 लाख 76 हजार 755 मतदाता हैं, जिनमें 2.66 करोड़ महिलाएं और 2.77 करोड़ पुरुष हैं। अधिकारी के मुताबिक राज्य में एसआईआर से पहले करीब 6.41 करोड़ वोटर रजिस्टर्ड थे और इस प्रकिया के बाद 97 लाख 37 हजार 832 मतदाता के नाम हटाए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इनमें से 26.94 लाख ऐसे लोग हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। इसके अलावा 66.44 लाख ऐसे लोग हैं जो तमिलनाडु को छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो गए है और 3,39,278 डुप्लीकेट एंट्री थी। डुप्लीकेट एंट्री का मतलब है कि ऐसे मतदाता जो एक से ज्यादा जगहों पर रजिस्टर्ड पाए गए। चुनाव अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु छोड़कर दूसरी जगह माइग्रेट करने वाले वोटर्स की संख्या 66 लाख 44 हजार 881 है।
गुजरात में 73 लाख से ज्यादा नाम कटे
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को गुजरात में भी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पूरी होने के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी कर दिया। इसमें लगभग 74 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं, जिससे मतदाताओं की कुल संख्या पहले के 5.08 करोड़ के मुकाबले अब 4.34 करोड़ रह गई है। गुजरात में एसआईआर प्रक्रिया से पहले 5 करोड़ 8 लाख 43 हजार 436 वोटर्स थे, जिसमें से 4 करोड़ 34 लाख 70 हजार 109 वोटर्स वैध पाए गए। राज्य में एसआईआर प्रकिया के बाद 73 लाख 73 हजार 327 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं।
गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) हरीत शुक्ला ने बताया कि एसआईआर अभियान के दौरान, मसौदा मतदाता सूची से कुल 73,73,327 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। सीईओ कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मसौदा मतदाता सूची से जिन श्रेणियों के मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं, उनमें मृत मतदाता (18,07,278), अनुपस्थित मतदाता (9,69,662), स्थायी रूप से पलायन कर चुके मतदाता (40,25,553), दो स्थानों पर पंजीकृत मतदाता (3,81,470) और अन्य (1,89,364) शामिल हैं।
जिन वोटर्स का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है, वे आधार प्रमाण के साथ फॉर्म-6 भरकर नाम जोड़ने के लिए 19 दिसंबर 2025 से 18 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।