बदलाव के चुनाव को अस्त-व्यस्त करने के लिए SIR की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की गई: दीपांकर भट्टाचार्य
अलका लांबा ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा शुरू होते ही बीजेपी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए भेज दिया, जहां चुनाव आयोग खुद ही फंस गया। ये लोग राहुल गांधी जी को डराने की लाख कोशिश कर लें, वे डरने वाले नहीं हैं।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार में इस बार बदलाव का चुनाव है, जिसे अस्त-व्यस्त करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी वर्ग के लोग समझ चुके हैं कि वोट चोरी करने की साजिश रची जा रही है।
राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान नवादा में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के सभी वर्ग के लोग समझ चुके हैं कि वोट चोरी करने की साजिश रची जा रही है। भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के साथ लोगों की उम्मीद जुड़ गई है। बिहार का चुनाव बदलाव का चुनाव होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में पिछले 20 साल से बीजेपी-जेडीयू सरकार है। यहां बात तो बड़ी-बड़ी हुई, लेकिन यहां के हालात बदतर हैं। यहां बेरोजगारी, गरीबी है और बढ़ते कर्ज के संकट के चलते पलायन चरम पर है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘बिहार में आज अपराधियों का राज है। हम सबने वो वीडियो देखा होगा- जिसमें अपराधी पटना के अस्पताल में घुसे और गोली मारकर निकल गए।’’
भट्टाचार्य ने आगे कहा कि पिछले साल हमने नवादा से पटना तक 13 दिन की पदयात्रा की थी। उससे ठीक पहले नवादा में एक दलित बस्ती में आग लगाकर उन्हें जमीन से बेदखल किया गया था। हमने पदयात्रा के दौरान देखा कि दलितों में बहुत नाराजगी है। सबसे ज्यादा दलित उत्पीड़न की घटनाएं गया जिले में हैं। आज भी यहां ऐसे हालात हैं कि अगर मुसहर जाति के मजदूर अपनी मजदूरी मांग लें तो उनका हाथ काट दिया जाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव बिहार में बदलाव का है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने चुनाव अस्त-व्यस्त करने के लिए एसआईआर के रूप में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की। इस प्रक्रिया में लोगों का नाम काटा जाने लगा और जनता से कहा गया कि इसमें सिर्फ घुसपैठियों का नाम काटा जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘65 लाख लोगों की सूची में एक भी घुसपैठिया नहीं है। एसआईआर के नाम पर जिंदा लोगों को मार दिया गया और जो मजदूर बाहर कमाने गए हैं, उनका भी नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया।’’ भट्टाचार्य ने कहा कि आज बिहार का हर तबका समझ चुका है कि एसआईआर के नाम पर 'वोट चोरी' की साजिश रची जा रही है।
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख अलका लांबा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने पहले ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और फिर ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की। अब देश में वोट के अधिकार को बचाने के लिए वे ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर हैं। सड़क से संसद तक हमारी एक ही गूंज है- ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बहुत सीधी सी मांग है कि इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज दिया जाए।’’ अलका ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग इलेक्ट्रॉनिक डेटा देने से डर रहा है।
अलका लांबा ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा' शुरू होते ही बीजेपी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए भेज दिया, जहां चुनाव आयोग खुद ही फंस गया। ये लोग राहुल गांधी जी को डराने की लाख कोशिश कर लें, वे डरने वाले नहीं हैं। राहुल गांधी जी ने साफ कहा है- वोट चोर चाहे कहीं भी हों, हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia