नए साल पर लोगों को छोटा तोहफा, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 2 रुपए की कटौती, जानिए कहां कितना हुआ सस्ता

दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1755.50 रुपये का हो गया है। इससे पहले ये 1757 रुपये था। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने एलपीजी के दामों को संशोधन करती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नए साल के पहले दिन एलपीजी गैस सिलेंडर मामूली सस्ता हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत आज 1.50 रुपये से लेकर 4.50 रुपये तक सस्ता हुआ है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1755.50 रुपये का हो गया है। इससे पहले ये 1757 रुपये था। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने एलपीजी के दामों को संशोधन करती है।

कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत में 50 पैसे की तेजी देखने को मिली है और कीमत 1869 रुपए हो गई है। मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1.50 रुपया सस्ता हुआ है और दाम 1708.50 रुपए पर आ गए हैं। चेन्नई में सबसे ज्यादा 4.5 रुपए दाम कम हुए हैं और वहां कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1924.50 रुपए हो गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia