रायपुर से इंदौर आ रही इंडिगो फ्लाइट में थी खराबी, लैंडिंग के बाद चला पता, DGCA ने कहा- केबिन में मिला था धुआं

रायपुर-इंदौर इंडिगो की एक उड़ान के मंगलवार को उतरने के बाद केबिन में धुआं पाया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) अधिकारी ने इस बात की पुष्ठि की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पिछले कई दिनों में स्पाइसजेट के विमानों में आई तकनीकी खराबी की घटना के बीच अब दूसरी विमानन कंपनी इडिगो को लेकर भी एक परेशना करने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक रायपुर-इंदौर फ्लाइट के मंगलवार को लैंडिंग के बाद विमान के केबिन में धुआं पाया गया था। ये जानकारी डीजीसीए ने दी है।

अधिकारियों ने बताया कि ए 320 विमान के उतरने के बाद केबिन क्रू ने केबिन में धुआं देखा। घटना की जांची की जा रही है। राहत की बात यह है कि, विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia