पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से बढ़ी ठंड, दिल्ली-NCR में भी ठंड ने दी दस्तक!
6 अक्टूबर को दिल्ली में हुई झमाझम बारिश के बाद राजधानी का मौसम पूरी तरह बदल गया। दिनभर रुक-रुक कर होती बारिश और ठंडी हवाओं के चलते अधिकतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 26.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है। एक ओर जहां पहाड़ी राज्यों कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर सहित मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने ठंड की आहट करा दी है।
6 अक्टूबर को दिल्ली में हुई झमाझम बारिश के बाद राजधानी का मौसम पूरी तरह बदल गया। दिनभर रुक-रुक कर होती बारिश और ठंडी हवाओं के चलते अधिकतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 26.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 21 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे सुबह-शाम की ठंडक अब महसूस की जाने लगी है।
बारिश से हवा हुई साफ, प्रदूषण में बड़ी गिरावट
मौसम के इस बदलाव का असर सिर्फ तापमान पर ही नहीं, बल्कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी पड़ा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का AQI 105 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। यह 5 अक्टूबर के मुकाबले 54 अंकों की गिरावट दर्शाता है। यानी बारिश और तेज हवाओं ने हवा को भी साफ कर दिया है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 7 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। 8 से 12 अक्टूबर के बीच बादल छाए रहेंगे और धूप के साथ लुकाछिपी का खेल चलता रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है।
बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले
पहाड़ों की बात करें तो केदारनाथ धाम, हिमाचल और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी ने ठंड को और बढ़ा दिया है। बर्फबारी के बीच इन इलाकों में घूमने पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। बर्फ से ढकी पहाड़ियां एक बार फिर सैलानियों को आकर्षित कर रही हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia