‘मुंबई में कुछ बड़ा कांड होने वाला है’, पुलिस को आया धमकी भरा कॉल, पूरे महकमे में मचा हड़कंप

पुलिस को आए इस धमकी भरे कॉल में दूसरी तरफ से शख्स ने कहा था कि मुंबई में कुछ बड़ा कांड होने वाला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके धमकी दी है। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि ‘कुछ बड़ा कांड’ होने की बात कही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को आए इस धमकी भरे कॉल में दूसरी तरफ से शख्स ने कहा था कि मुंबई में कुछ बड़ा कांड होने वाला है।

सूचना देने वाले शख्स ने पुलिस को कथित गड़बड़ी की साजिश रचने वाले कुछ लोगों के फोन नंबर भी दिए। कॉलर ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके अपना नाम शोएब बताया था और कहा था कि मुंबई में आने वाले दिनों में कुछ बड़ा कांड हो सकता है।

यह फोन मंगलवार की रात करीब 9 बजे आया था। फोन करने वाले शख्स ने बताया था कि गुजरात की सहने वाली समा नाम की महिला जम्मू एवं कश्मीर के रहने वाले आसिफ के संपर्क में है।

कॉलर ने कहा था कि आसिफ और समा मुंबई एक बड़ा कांड करने की प्लानिंग कर रहे हैं। शोएब ने समा और आसिफ के फोन नंबर भी पुलिस को दिए हैं। धमकी भरा यह कॉल आने के बाद हड़कंप मच गया और मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia