महीने के पहले दिन जनता को थोड़ी राहत, घट गए कमर्शियल सिलेंडर के दाम, लेकिन घरेलू LPG पर कोई राहत नहीं

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला एक सिलेंडर आज से 1,859 रुपये, कोलकाता में 1,959 रुपये, मुंबई में 1,811 रुपये और चेन्नई में 2,009 रुपये में मिलेगा। इनमें सबसे सस्ता सिलेंडर मुंबई में है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

त्योहारी सीजन और महीने की शुरुआत में लोगों थोड़ी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की है। आज 1 अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये, चेन्नई में 35.5 रुपये कम में मिलेगा। हालांकि घरेलू इस्तेमाल में आने वाले सिलेंडर के दामों में फिर से कटौती नहीं हुई है। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा। 

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला एक सिलेंडर आज से 1,859 रुपये, कोलकाता में 1,959 रुपये, मुंबई में 1,811 रुपये और चेन्नई में 2,009 रुपये में मिलेगा। इनमें सबसे सस्ता सिलेंडर मुंबई में है।


देश में जून के बाद से लगातार कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम घटे हैं. जुलाई में इसमें दो बार कटौती हुई थी. उसके बाद पहली अगस्त और पहली सितंबर को भी प्रति सिलेंडर दाम घटाए गए थे। जून के बाद से अबतक 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 542 रुपये तक सस्ता हो चुका है। दूसरी ओर घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में लोगों को राहत नहीं मिल रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */