सोनिया गांधी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से की मुलाकात, राहुल और प्रियंका गांधी भी रहे मौजूद

राहुल गांधी ने शेख हसीना से मुलाकात के बाद कहा कि हमने भारत और बांग्लादेश के बीच विश्वास, सहयोग और आपसी विकास के प्रति प्रतिबद्धता पर आधारित स्वाभाविक बंधन को और मजबूत करने के लिए कई विषयों पर चर्चा की।

सोनिया गांधी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से की मुलाकात, राहुल और प्रियंका गांधी भी रहे मौजूद
सोनिया गांधी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से की मुलाकात, राहुल और प्रियंका गांधी भी रहे मौजूद
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। सोनिया गांधी और शेख हसीना के बीच मुलाकात नई दिल्ली में हुई। इस मुलाकात में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद कहा कि हमने भारत और बांग्लादेश के बीच विश्वास, सहयोग और आपसी विकास के प्रति प्रतिबद्धता पर आधारित स्वाभाविक बंधन को और मजबूत करने के लिए कई विषयों पर चर्चा की।

कांग्रेस ने इस मुलाकात की आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली में सोमवार दोपहर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। कांग्रेस ने मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की। मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी ने गर्मजोशी से शेख हसीना को गले लगाया।


गौरतलब है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारत की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली आई थीं। वह रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं। नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में सात देशों के नेता अतिथि थे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कई विदेशी मेहमान राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मौजूद थे। इनमें नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के प्रधानमंत्री और मालदीव के राष्ट्रपति शामिल थे। सेशेल्स के उप-राष्ट्रपति, अहमद अफीफ औ मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी यहां पहुंचे। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भी रविवार को नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia