सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, शुभचिंतकों को कहा धन्यवाद, बोले- अब मैं बिल्कुल ठीक हूं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को आज कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डॉक्टर्स का कहना है कि गांगुली अब पूरी तरह से फिट है। गांगुली ने कहा कि अब मैं बिल्कुल ठीक हूं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

विनय कुमार

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को गुरुवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अस्पताल से निकलने के बाद सौरव गांगुली ने समर्थकों को हाथ हिलाकर उनका धन्यवाद दिया, इसके बाद वे घर के लिए रवाना हो गए। हालांकि सौरव गांगुली को बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज करने की योजना थी, लेकिन बाद में पता चला कि सौरव गांगुली ने खुद ही एक दिन और अस्पताल में रहने के लिए कहा था। इसके बाद अब वे अस्पताल से छुट्टी पर गए हैं।

उन्होंने अस्पताल से छुट्टी के बाद कहा, “मैं आप सबका और वुडलैंड्स अस्पताल का धन्यवाद करता हूं, अब मैं बिल्कुल ठीक हूं।”


बता दें कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद सौरव गांगुली को 2 जनवरी को एडमिट कराया गया था। वो अपने घर की जिम में वर्क आउट कर रहे थे तभी अचानक सीने में दर्द उठा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia