सौरव गांगुली सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, गांगुली की कार के सामने अचानक आया ट्रक, पीछे से कार ने मारी टक्कर

दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर दंतनपुर के पास अचानक सौरव गांगुली के काफिले के सामने एक ट्रक आ गया। अचानक उनके कार के ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। ऐसे में पीछे की कारों ने ब्रेक लगाया। इस वजह से पीछे आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। राहत की बात यह है कि इस हादसे में गंगुली को किसी तरह की चोट नहीं आई।

बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्दवान जा रहे थे। इसी दौरान दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर दंतनपुर के पास अचानक एक ट्रक उनके काफिले के सामने आ गया। अचानक उनके कार के ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। ऐसे में पीछे की कारों ने ब्रेक लगाया। इस वजह से पीछे आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इनमें से एक कार सौरव गांगुली की कार से टकरा गई।


हादसे में सौरव गांगुली और उनके काफिले में शामिल किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। हादसे के बाद उन्हें करीब 10 मिनट तक रोड पर ही रुकना पड़ा। क्योंकि गांगुली के काफिले की दो गाड़िया ज्यादा डैमेज हो गई थीं। कुछ देर बाद गांगुली अपने तय कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बर्दवान विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia