दिल्ली के बाद दिली लेह-लद्दाख की धरती, 5.7 तीव्रता का आया भूकंप, घरों-दफ्तरों से बाहर निकले लोग

भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई और इसका केंद्र 36.71° उत्तर और 74.32° पूर्व में स्थित था, जबकि इसकी गहराई 171 किलोमीटर रही।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

सोमवार को लेह-लद्दाख क्षेत्र में सुबह 11:51 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई और इसका केंद्र 36.71° उत्तर और 74.32° पूर्व में स्थित था, जबकि इसकी गहराई 171 किलोमीटर रही। हालांकि, इस भूकंप के कारण किसी तरह के हताहत या बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

इससे पहले आज सुबह दिल्ली में 2.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर रही। दोनों भूकंपों के बारे में अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

भूकंप के झटके लगते ही लोग अचानक डर गए और कुछ लोग गिर पड़े। जो लोग इमारतों या घरों के अंदर थे, वे बाहर निकल आए। हर तरफ हलचल मच गई, लेकिन फिर भी किसी गंभीर नुकसान की खबर नहीं आई। प्रशासन ने स्थिति की निगरानी बढ़ा दी है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

विज्ञान के दृष्टिकोण से, लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर जैसे हिमालयी क्षेत्र भूकंप के जोन 4 और 5 में आते हैं, यानी ये क्षेत्र भूकंप के लिहाज से बहुत संवेदनशील हैं। टेक्टोनिक प्लेटों में हलचल के कारण इस क्षेत्र में भूकंप के झटके अक्सर महसूस होते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia