दिल्ली के कालका मंदिर में जागरण के दौरान गिरा स्टेज, मची भगदड़, एक की मौत, 17 घायल

जागरण में भीड़ काफी थी। लोग मच की ओर बढ़ रहे थे। सिंगर बी प्राक को देखने के लिए कुछ लोग मच पर चढ़ गए। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने लोगों को मंच के पास जाने से रोकने की कोशिश भी की, लेकिन लोग नहीं माने, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के कालका मंदिर में जागरण के दौरान स्टेज गिरने से भगदड़ मच गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। घटना देर रात की है। जागरण के दौरान स्टेज गिरने से उसके नीचे लोग फंस गए। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। जागरण में सिंगर बी प्राक आए थे। उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि करीब 12:30 बजे सिंगर बी प्राक मंच पर पहुंचे और जागरण शुरू किया। तभी अचानक मंच गिर गया। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। नीचे दिए गए लिंक में आप हादसे का वीडियो देख सकते हैं।

जागरण में भीड़ काफी थी। लोग मच की ओर बढ़ रहे थे। सिंगर बी प्राक को देखने के लिए कुछ लोग मच पर चढ़ गए। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने लोगों को मंच के पास जाने से रोकने की कोशिश भी की, लेकिन लोग नहीं माने, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।


बताया जा रहा है कि स्टेज गिरने के बाद कई लोग स्टेज के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सिंगर बी प्राक और उनकी टीम को कोई चोट नहीं लगी। हादसे के बाद उन्होंने जागरण को स्थगित कर दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia