अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा में भगदड़, हाथी हुए बेकाबू, जान बचा के भागे लोग, वीडियो वायरल

यह घटना तब घटी जब रथ यात्रा अपने प्रारंभिक पड़ाव में थी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। हाथी के अचानक उग्र होने से वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

अहमदाबाद की ऐतिहासिक जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब शोभायात्रा में शामिल एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया। यह घटना तब घटी जब रथ यात्रा अपने प्रारंभिक पड़ाव में थी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। हाथी के अचानक उग्र होने से वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

हालांकि, प्रशासन और आयोजकों की सतर्कता के चलते स्थिति पर जल्द काबू पा लिया गया। प्रशिक्षित महावतों और पुलिस बल की मदद से हाथी को नियंत्रित किया गया और किसी भी बड़े हादसे को टाल दिया गया। इस घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने की बात कही है।

इस घटना से जुड़े दो वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो में बेकाबू हाथी रथयात्रा से अलग होकर भागता दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरा वीडियो हाथी के बेकाबू होने के बाद का है। इस वीडियो में अन्य हाथी भी असामान्य व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं और उनके महावत उन्हें काबू करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हालांकि, इन हाथियों ने कोई उत्पात नहीं मचाया, लेकिन एक हाथी के बेकाबू होने के बाद अन्य हाथियों ने भी थोड़ा असामान्य व्यवहार किया था।

अहमदाबाद रथयात्रा के दौरान शोर की वजह से एक हाथी बेकाबू हुआ था। महावतों और जू अथॉरिटी के कर्मचारियों ने बेकाबू हाथी को कंट्रोल किया। इस घटना के बाद कुल तीन हाथियों को रथ यात्रा से अलग किया गया। इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia