माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़: हेल्पलाइन नंबर जारी, इन नंबरों पर कॉल कर ले सकते हैं अपने परिजनों की जानकारी

यह भगदड़ शनिवार तड़के करीब 2.45 बजे हुई जब नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना अनुमति के माता वैष्णो देवी भवन में प्रवेश कर गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने शनिवार को माता वैष्णो देवी तीर्थ के भक्तों के परिवारों और दोस्तों के लिए हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की है, जहां भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। हेल्पलाइन नंबर हैं: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर:

01991-234804

01991-234053

अन्य हेल्पलाइन नंबर:

पीसीआर कटरा 01991232010/9419145182

पीसीआर रियासी 0199145076/9622856295

डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष

01991245763/9419839557।

पीएमओ ने भगदड़ में जान गंवाने वाले परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। यह भगदड़ शनिवार तड़के करीब 2.45 बजे हुई जब नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना अनुमति के माता वैष्णो देवी भवन में प्रवेश कर गए।


बता दें कि जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को कटरा के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। वहां ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ. गोपाल दत्त के मुताबिक इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में अभी तक 13 लोगों के घायल होने की भी खबर है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़, 12 की मौत, 13 घायलों का कटरा में इलाज जारी

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */