हिमाचल प्रदेश के मंडी में राज्य परिवहन की बस खाई में गिरी, 7 की मौत, सीएम सुक्खू ने जताया दुख
सीएम सुखविंदर सुक्खू ने सड़क हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन को घायलों को अस्पताल ले जाकर इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक सात लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। सभी घायल शीघ्र स्वस्थ हों, यही मेरी कामना है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें हिमाचल रोड परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के पास तारंगला में पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बस में 30 यात्री सवार थे, तभी यात्रियों से भरी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई।
घायलों को सरकाघाट कस्बे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन लोगों को बिलासपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। हादसे का कारण अभी पता नहीं चल सका है और जांच जारी है।
इस बीच, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के पास तारंगला में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन को घायलों को अस्पताल ले जाकर इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, "मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के निकट तारंगला में एचआरटीसी बस के खाई में गिरने से अब तक सात लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उपचार दिलाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दुख की इस घड़ी में, मैं दिवंगत जनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी घायल शीघ्र स्वस्थ हों, यही मेरी कामना है।"
हादसे के बाद सरकाघाट पुलिस थाने और पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय की आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर भेजी गईं। इस दौरान प्रशासन को बस से पीड़ितों को निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद गांव वाले सबसे पहले मौके पर पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों के आने से पहले ही बचाव अभियान शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश पीड़ित स्थानीय लोग थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia