शेयर मार्केट की धमाकेदार शुरुआत! इतने अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, कई कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कर रहे कारोबार

बाजार खुलने के साथ ही बीएसई पर लिस्टेड ज्यादातर कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं और दोनों इंडेक्स में तेजी बढ़ती जा रही है

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की धमाकेदार शुरूआत हुई। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने जोरदार बढ़त के साथ कारोबार शुरू तिया। एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 460.4 अंक यानी 0.77% की बढ़त के साथ 60,420.25 के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी ने 143 अंक यानी 0.81% की बढ़त के साथ 17,930 के स्तर पर शुरुआत की।

बाजार खुलने के साथ ही बीएसई पर लिस्टेड ज्यादातर कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं और दोनों इंडेक्स में तेजी बढ़ती जा रही है। आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही बीएसई का सेंसेक्स 594.03 अंक या 99 फीसदी की तेजी के साथ 60,553,88 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 172.75 अंक या 97 फीसदी की बढ़त के साथ 17,959.55 के स्तर पर पहुंच गया था।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के आंकड़े मंगलवार को जारी होंगे। वहीं सेवा क्षेत्र के आंकड़े बृहस्पतिवार को आएंगे। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा, ''फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक, वाहन बिक्री के आंकड़े और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर बाजार की निगाह रहेगी। इसके अलावा बाजार की नजर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन नवंबर को बुलाई गई विशेष बैठक पर भी होगी। अब दूसरी तिमाही के नतीजों का अंतिम दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में सप्ताह के दौरान शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। अक्टूबर के वाहन बिक्री के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनसे हमें त्योहारी मांग का पता चलेगा।''

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा, ''कई कारणों से यह सप्ताह बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक है। इसके अलावा एमपीसी की बैठक भी होनी है। साथ ही बाजार की दृष्टि से वाहन बिक्री के आंकड़े भी महत्वपूर्ण रहेंगे।'' उन्होंने कहा कि तिमाही नतीजे अब तेजी पकड़ेंगे। इस दौरान भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, सिप्ला और टाइटन सहित कई अन्य बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों की घोषणा होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia