दिल्ली-NCR में तूफान बरपाएगा कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मौसम में नमी की मात्रा बनी हुई है, जिसके चलते न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज किया गया है।

फोटोः विपिन
फोटोः विपिन
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली एनसीआर में IMD के मुताबिक मंगलवार को तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है।इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री तक रहने की संभावना है. वहीं बुधवार को भी तेज हवा के साथ बूंदाबांदी का अनुमान है।

दिल्ली में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मौसम में नमी की मात्रा बनी हुई है, जिसके चलते न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज किया गया है।

दिल्ली एनसीआर में मौसम इसलिए भी बदल रहा है क्योंकि दिल्ली के आसपास के क्षेत्र में लगातार कोई न कोई मौसमी परिघटना सक्रिय रही. कभी पश्चिमी विक्षोभ, तो कभी साइक्लोनिक तो कभी हवा के निम्र दबाव का क्षेत्र. इस वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी खिंचकर आ रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia