गुजरात में पुल पर तेज धार ने मचाई कहर, बह गई कार, दो की मौत, एक लापता

बरवाला के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) संजय चौधरी ने कहा कि कार में सात लोग सवार थे और उसी समय पुल पार करते हुए कार तेज बहाव में फंसकर बह गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय तहसील स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात में हो रही तेज बारिश के बीच बोटाद जिले में गोधावता गांव के पास एक पुल पर एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई जिससे उसमें सवार एक बच्चे और एक बुजुर्ग व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति लापता है। सोमवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना मध्य रात्रि के करीब हुई जब कार जिले के बोचासन से सारंगपुर जा रही थी।

बरवाला के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) संजय चौधरी ने कहा कि कार में सात लोग सवार थे और उसी समय पुल पार करते हुए कार तेज बहाव में फंसकर बह गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय तहसील स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों और बोटाद अग्निशमन विभाग दल ने मिलकर प्रारंभिक बचाव अभियान चलाया।

एसडीएम ने बताया कि चार लोग तैरकर बचने में कामयाब रहे जबकि अन्य दो व्यक्तियों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति लापता है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक दल उसकी खोज के लिए वहां पहुंच चुका है।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान कृष्णकांत पंड्या (60) और प्रबुद्ध कच्छिया (9) के रूप में की गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia