उत्तराखंड: देहरादून के एक स्कूल में छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, दो दिनों के लिए स्कूल बंद

उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने देहरादून के ब्राइटलैंड्स स्कूल को एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने का नोटिस दिया है। इसके साथ ही स्कूल में मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथ साफ करने के प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। खास तौर पर बच्चों में फैलते संक्रमण ने लोगों को और डरा दिया है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा दूसरे राज्यों में भी बच्चों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। ताजा मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सामने आया है। यहां के एक स्कूल में एक छात्र के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है।

उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने देहरादून के ब्राइटलैंड्स स्कूल को एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने का नोटिस दिया है। इसके साथ ही स्कूल में मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथ साफ करने के प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है। यह जानकारी सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia