छात्रा की मौत का मामला: कांग्रेस ने ओडिशा में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की, मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व में खुद राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी और आरोप लगाया था कि राज्य में महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने बालासोर जिले में कॉलेज छात्रा की मौत के मामले में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के इस्तीफे की मांग करते हुए बुधवार को कहा कि राज्य में मणिपुर की तरह राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।

फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा ने तीन दिन तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद सोमवार रात एम्स-भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया।

छात्रा ने यौन उत्पीड़न के आरोपी एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी।

पीड़िता के परिवार से मिलने राज्य पहुंचीं लांबा ने आरोप लगाया कि ओडिशा में व्यवस्था की विफलता के कारण छात्रा की मौत हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि मुख्यमंत्री व्यवस्था के मुखिया हैं, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए।’’


कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व में खुद राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी और आरोप लगाया था कि राज्य में महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी और आगामी लोकसभा सत्र के दौरान ओडिशा में भी इसकी मांग की जाएगी।

लांबा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री को सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं है और वह एक साल में ‘‘विफल’’ साबित हो गए हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia