सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किया नामांकन, सोनिया गांधी समेत तमाम बड़े नेता रहे मौजूद

विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने चार सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। हर सेट में 20 प्रस्तावक और 20 समर्थक शामिल रहे।

फोटो: @INCIndia
i
user

नवजीवन डेस्क

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने आज औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर विपक्ष की एकजुटता साफ दिखाई दी, जहां कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी रही।

जानकारी के मुताबिक, सुदर्शन रेड्डी ने चार सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। हर सेट में 20 प्रस्तावक और 20 समर्थक शामिल रहे। नामांकन से पहले उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश के महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक पद के लिए नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और जनता की उम्मीदों के लिए है।

गौरतलब है कि एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia