दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ, महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनीं

इस मौके पर राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहे। सुनेत्रा पवार के शपथ लेने के दौरान मौजूद एनसीपी नेताओं ने 'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगाए।

दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ, महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनीं
i
user

नवजीवन डेस्क

एनसीपी विधायक दल की नेता और दिवंगत डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने मुंबई में लोक भवन में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें एक सादे समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहे। सुनेत्रा पवार के शपथ लेने के दौरान मौजूद एनसीपी नेताओं ने 'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगाए।

इससे पहले दिवंगत डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को एनसीपी विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया। जानकारी के अनुसार, एनसीपी विधायक दल की बैठक में वरिष्ठ एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटिल ने विधायक दल के नेता के लिए सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव रखा। छगन भुजबल और अन्य नेताओं ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इस बीच सुनेत्रा पवार ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।


सुनेत्रा पवार के नेता चुने जाने के बाद एनसीपी के नेताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी और विधायकों का पत्र सौंपते हुए आज ही शपथ कराने का आग्रह किया था। वहीं, सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि वह जनता के कल्याण के लिए अथक परिश्रम करेंगी और दिवंगत अजितदादा पवार के सपनों को साकार करेंगी।

गौरतलब है कि एनसीपी प्रमुख और डिप्टी सीएम अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती में एक विमान हादसे में मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सरकार की प्रमुख घटक एनसीपी में नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया था। हालांकि, दो दिन के अंदर पार्टी में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नया नेता चुनने और डिप्टी सीएम पद के लिए प्रस्तावित करने पर सहमति बन गई। इस बीच तेजी से बदलते घटनाक्र में एनसीपी के अध्यक्ष पद के लिए प्रफुल्ल पटेल के नाम की चर्चा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia