सुपरस्टार रजनीकांत चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर, फैंस हुए काफी बेचैन

अचानक से रजनीकांत के अस्पताल में भर्ती होने से उनके फैंस काफी बेचैन हो गए। सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत सही होने की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत को सोमवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के अपोलो ग्रीम्स रोड अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहां उनका इलाज चल रहा है।

अस्पताल के मुताबिक, 73 वर्षीय रजनीकांत की हालत स्थिर है। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सुपरस्टार रजनीकांत को इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर साई सतीश के देखरेख में इलेक्टिव प्रोसीडर (वैकल्पिक प्रक्रिया) के लिए चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अचानक से रजनीकांत के अस्पताल में भर्ती होने से उनके फैंस काफी बेचौन हो गए। सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत सही होने की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia