हसीन जहां की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, मोहम्मद शमी से 4 हफ्तों में मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच गुजारा भत्ता विवाद पर नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार और शमी से चार हफ्तों में जवाब मांगा है।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहा कानूनी विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। हसीन जहां की गुजारा भत्ता बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार और मोहम्मद शमी को नोटिस जारी किया है। अदालत ने दोनों पक्षों से चार हफ्तों के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई चार हफ्तों बाद होगी।
हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
हसीन जहां ने अपनी याचिका में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने पहले के आदेश में शमी को निर्देश दिया था कि वे हर महीने हसीन जहां को 1.5 लाख रुपये और बेटी के लिए 2.5 लाख रुपये गुजारा भत्ता के रूप में दें।
हसीन जहां का कहना है कि यह राशि वर्तमान परिस्थितियों में अपर्याप्त है, इसलिए उन्होंने गुजारा भत्ता बढ़ाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की, “हाईकोर्ट द्वारा तय की गई गुजारा भत्ता राशि उचित प्रतीत होती है।”
हालांकि अदालत ने याचिका पर नोटिस जारी करते हुए सभी पक्षों से विस्तृत जवाब मांगा है।
शमी और हसीन जहां का विवाद
मोहम्मद शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से निकाह किया था। लेकिन 2018 में दोनों के बीच विवाद बढ़ने के बाद हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज कराया था। तभी से दोनों अलग रह रहे हैं।
विवाद के बाद हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर कई बार शमी पर गंभीर आरोप लगाए। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने शमी को “चरित्रहीन, लालची और मतलबी” तक कहा था।
मोहम्मद शमी की प्रतिक्रिया
एक इंटरव्यू के दौरान शमी ने अपनी निजी जिंदगी पर कहा था, “कोई भी अपने घर में झगड़ा नहीं चाहता, खासकर तब जब वह देश की सेवा कर रहा हो। पिछले कुछ वर्षों में मुझ पर जिन आरोपों का सामना करना पड़ा, वे कुछ अपराधियों पर लगने वाले आरोपों से भी गंभीर थे।”
शमी की क्रिकेट करियर की मौजूदा स्थिति
मोहम्मद शमी मार्च 2025 के बाद से भारतीय टीम में नहीं खेले हैं। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 9 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था। हालांकि वे इन दिनों घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी में शमी ने उत्तराखंड के खिलाफ 7 विकेट और गुजरात के खिलाफ 8 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी दिखाई है। क्रिकेट प्रशंसक अब उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia