सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी जल विवाद में अंतरिम निर्देश देने से किया इनकार, प्राधिकरण से मांगी रिपोर्ट

तमिलनाडु ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कावेरी ट्रिब्यूनल के फैसले के अनुसार अगस्त और सितंबर की निर्धारित पानी की मात्रा रिलीज करने के लिए कर्नाटक को निर्देश देने की मांग की है। वहीं, कर्नाटक का कहना है कि यह संभव नहीं है और अर्जी पूरी तरह से गलत है।

सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी जल विवाद में अंतरिम निर्देश देने से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी जल विवाद में अंतरिम निर्देश देने से किया इनकार
user

नवजीवन डेस्क

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कर्नाटक के बांधों से कावेरी नदी का जल छोड़ने की मांग को लेकर तमिलनाडु सरकार की याचिका पर कोई अंतरिम निर्देश देने से इनकार कर दिया। शीर्ष कोर्ट की पीठ ने इस मामले में सीडब्ल्यूएमए (कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण) से 1 सितंबर तक रिपोर्ट मांगी है।

न्यायमूर्ति बी.आर.गवई, न्‍यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा और न्‍यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण से 1 सितंबर तक रिपोर्ट मांगी है। पीठ ने आदेश में कहा, "हमारे पास इस मामले में कोई विशेषज्ञता नहीं है, यह उचित होगा कि सीडब्ल्यूएमए अपनी रिपोर्ट सौंपे कि पानी छोड़ेे जाने के निर्देशों का पालन किया गया है या नहीं।"


सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में तमिलनाडु सरकार ने 2018 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा संशोधित कावेरी ट्रिब्यूनल के फैसले के अनुसार अगस्त और सितंबर महीने के लिए पानी की निर्धारित मात्रा में रिलीज सुनिश्चित करने के लिए शीर्ष अदालत से कर्नाटक को निर्देश देने की मांग की है।दूसरी ओर, कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कावेरी नदी से पानी छोड़ने की मांग करने वाली तमिलनाडु की अर्जी पूरी तरह से गलत है।

कर्नाटक सरकार ने कोर्ट को बताया कि यह गलत धारणा पर आधारित है कि यह जल वर्ष एक सामान्य जल वर्ष है, न कि संकटग्रस्त जल वर्ष। राज्य के जल संसाधन विभाग द्वारा दायर एक हलफनामे में कहा गया है कि कर्नाटक सामान्य वर्ष के लिए निर्धारित पानी की रिलीज सुनिश्चित करने के लिए बाध्य नहीं है, क्योंकि दक्षिण पश्चिम मानसून की विफलता के कारण कावेरी बेसिन में संकट की स्थिति पैदा हो गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia