बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा झटका, बंगाल में रथ यात्रा नहीं निकाल पाएंगे अमित शाह

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की चिंताओं को उचित ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की राज्य में प्रस्तावित रथ यात्रा को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हालांकि थोड़ी राहत देते हुए कोर्ट ने कहा कि बीजेपी चाहे तो राज्य में कुछ सभाएं और रैलियां कर सकती है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की सबसे बड़ी अदालत ने बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ बीजेपी की याचिका पर फैसला सुनाते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि फिलहाल राज्य में रथयात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने कहा कि बीजेपी अगर चाहे तो राज्य में सभाएं और रैलियां आयोजित कर सकती है। कोर्ट ने ममता सरकार की चिंताओं को वाजिब करार देते हुए कहा कि रथयात्रा पर बंगाल सरकार और राज्य पुलिस की चिंताएं आधारहीन नहीं हैं।

हालांकि कोर्ट ने बीजेपी को थोड़ी राहत देते हुए कहा कि अगर पार्टी रथयात्रा का कोई नया प्लान पेश करती है तो उस पर नये सिरे से विचार किया जा सकता है। सुनवाई के दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से दलील दी गई कि बीजेपी की विशाल रथ यात्रा को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की जरूरत पड़ेगी, जिनकी व्यवस्था करना संभव नहीं है। पश्चिम बंगाल पुलिस के वकील ने कहा कि अगर बीजेपी कुछ जिलों में सभाएं करना चाहे तो उसकी इजाजत दी जा सकती है, लेकिन इतने व्यापक स्तर पर रथयात्रा और रैलियों की इजाजत नहीं दी जा सकती।

बता दें कि पिछले महीने कोलकाता हाईकोर्ट ने कानून व्‍यवस्‍था बिगड़ने का अंदेशा जताते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कूचबिहार से प्रस्तावित ‘रथ यात्रा’ को इजाजत देने से इनकार कर दिया था। इससे पहले राज्य की ममता सरकार ने भी सांप्रदायिक तनाव का अंदेशा जताते हुए शाह की रथ यात्रा को अनुमति देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद बीजेपी ने पहले कोलकाता हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia