कोरोना से मौतों के आंकड़े पर सुरजेवाला ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- 12 एक्स्पर्ट्स ने बताया भयावह सच!

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौतों के आंकड़े छुपाने का लगातार आरोप लगा चुकी है। इस बार कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़े पर मोदी सरकार को सच बताने को कहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से देश भर में तबाही मची हुई है। कोरोना महामारी को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौतों के आंकड़े छुपाने का लगातार आरोप लगा चुकी है। इस बार कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़े पर मोदी सरकार को सच बताने को कहा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, '12 एक्स्पर्ट्स ने बताया-: देश में कोरोना वायरस की मौतों का भयावह सच।
• अगर मृत्य दर 0.15%- अनुमानित मौत 6 लाख
• अगर मृत्य दर 0.3%- अनुमानित मौत 16 लाख
• अगर मृत्य दर 0.6%- अनुमानित मौत 42 लाख
• पर देश में मृत्यु दर की औसत लगभग 1% है
सच क्या और जानलेवा है?
बोलो मोदी सरकार !'


इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों के लेकर सरकार झूठ बोल रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी दावा किया था कि सरकार ने मरने वालों के आंकड़े दबाने के लिए बहुत मेहनत की है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भले ही पहले से थोड़ी कमी आई हो, लेकिन अभी भी कोरोना वायरस देशभर में कहर बरपा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,11,298 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,73,69,093 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आने से 3,847 लोगों की जान चली गई। कोरोना से अब तक 3,15,235 लोगों की मौत हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia