इंदौर में दशहरे पर होगा ‘शूर्पणखा’ दहन, पुतले पर सोनम रघुवंशी समेत 11 कुख्यात महिलाओं की फोटो होगी

आयोजक अशोक दशोरा ने बताया कि हम दशहरे पर पुतले के रूप में अब तक रावण के अहंकार का दहन करते आए हैं, लेकिन हमने सोचा है कि इस बार हम 11 सिर वाले पुतले के तौर पर आपराधिक प्रवृत्ति वाली महिलाओं के दुराचार और संस्कारहीनता का प्रतीक स्वरूप दहन करें।

इंदौर में दशहरे पर होगा ‘शूर्पणखा’ दहन, पुतले पर सोनम रघुवंशी समेत 11 कुख्यात महिलाओं की फोटो होगी
i
user

नवजीवन डेस्क

देश में दशहरे पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है, लेकिन इंदौर में पुरुषों के अधिकारों के लिए काम करने वाली एक संस्था असत्य पर सत्य की विजय के इस त्योहार पर ‘शूर्पणखा दहन’ कार्यक्रम की तैयारी कर रही है। इस अनूठे कार्यक्रम के लिए 11 सिरों वाला पुतला तैयार किया जा रहा है। पुतले पर अपने ट्रांसपोर्टर पति राजा रघुवंशी के हत्याकांड में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी और इसी तरह की जघन्य वारदातों में शामिल होने के आरोपों का सामना कर रही 10 अन्य कुख्यात महिलाओं के चित्र लगाए जा रहे हैं।

‘शूर्पणखा दहन’ कार्यक्रम का आयोजन शहर की संस्था पौरुष (पीपुल अगेंस्ट अनइक्वल रूल्स यूज्ड टू शेल्टर हैरेसमेंट) ने किया है। उसके प्रमुख अशोक दशोरा ने गुरुवार को बताया, ‘‘हम दशहरे पर पुतले के रूप में अब तक रावण के अहंकार का दहन करते आए हैं, लेकिन हमने सोचा है कि इस बार हम 11 सिर वाले पुतले के तौर पर आपराधिक प्रवृत्ति वाली महिलाओं के दुराचार और संस्कारहीनता का प्रतीकस्वरूप दहन करें।’’

इंदौर में दशहरे पर होगा ‘शूर्पणखा’ दहन, पुतले पर सोनम रघुवंशी समेत 11 कुख्यात महिलाओं की फोटो होगी

पेशे से वकील दशोरा ने बताया कि 11 सिर वाले पुतले पर उन कुख्यात महिलाओं के चित्र लगाए गए हैं जिन पर अपने पति या बच्चे या ससुराल वालों की जघन्य हत्या के आरोप हैं। दशोरा ने बताया कि इस पुतले के बीच वाले सिर पर सोनम रघुवंशी का चित्र लगाया गया है।

सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह समेत आठ लोगों को इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। सोनम के पति राजा मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे। उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था।

इसे भी पढ़ेंः राजा रघुवंशी हत्याकांडः 'हनीमून पर ही सोनम ने कराया पति राजा का कत्ल, हायर किए किलर', UP से किया गया गिरफ्तार

संस्था ‘पौरुष’ के प्रमुख दशोरा ने बताया कि ‘शूर्पणखा दहन’ कार्यक्रम के पुतले पर मेरठ की मुस्कान रस्तोगी का भी चित्र लगाया गया है। रस्तोगी पर अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति और मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या करने और उनके शव को काटकर सीमेंट से भरे नीले ड्रम में छिपाने का आरोप है।

इस बीच राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने ‘शूर्पणखा दहन’ कार्यक्रम के पुतले पर घर की बहू सोनम की तस्वीर लगाए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘पौराणिक पात्र शूर्पणखा की तरह सोनम ने भी गलती की थी। दशहरे पर शूर्पणखा दहन कार्यक्रम में मेरा पूरा परिवार शामिल होगा।’’

इसे भी पढ़ेंः राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम का कबूलनामा, कहा - हां मैंने कराई थी पति की हत्या