सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, आंदोलनकारियों में बनी सहमति, आज ही लेंगी पद की शपथ

नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस के रूप में व्यापक रूप से सम्मानित सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने वाली हैं। रविवार से बड़े पैमाने पर जारी हिंसा के मद्देनजर उनके समक्ष देश में कानून-व्यवस्था बहाल करना सबसे बड़ी चुनौती होगी।

सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, आंदोलनकारियों में बनी सहमति, आज ही लेंगी पद की शपथ
i
user

नवजीवन डेस्क

नेपाल में भारी हिंसा के दौर के बाद जारी राजनीतिक गतिरोध खत्म होने के आसार दिख रहे हैं। राष्ट्रपति कार्यालय ने ऐलान किया है कि देश की पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी। कार्की के नाम पर ‘जेन जेड’ प्रदर्शनकारी समूह के प्रतिनिधियों और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति बन गई है। शपथग्रहण समारोह रात नौ बजे होगा। सुशीला कार्की (73) नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी।

राष्ट्रपति की प्रेस सलाहकार किरण पोखरेल ने बताया कि राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, नेपाल के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और ‘जेन जेड’ के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक के बाद कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया। अंतरिम प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आज रात नौ बजे होगा। सुशीला कार्की के शपथ ग्रहण को लेकर राष्ट्रपति भवन में तैयारियां जारी हैं।


नेपाल की पहली महिला प्रधान न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के लिए व्यापक रूप से सम्मानित 73 वर्षीय कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने वाली हैं।रविवार से बड़े पैमाने पर जारी विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर कार्की के समक्ष नेपाल में कानून-व्यवस्था बहाल करने की चुनौती है।

नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय की इस घोषणा के साथ ही नेपाल में पिछले छह दिन से जारी राजनीतिक अस्थिरता समाप्त हो सकती है। युवाओं के हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते मंगलवार को के पी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 51 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसक भीड़ ने ओली सरकार के कई मंत्रियों, पूर्व प्रधानमंत्रियों, राजनेताओं पर हमला किया, उनके घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की। भीड़ ने संसद भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, पीएम आवास समेत कई सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia