आतंकी साजिश हुई नाकाम! श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर संदिग्ध बॉक्स मिलने से हड़कंप, मौके पर बम निरोधक दस्ता

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में बुलगाम हयगाम में एक संदिग्ध बॉक्स दिखाई दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सेना की 52 आरआर ने इसे अपने कब्जे में ले लिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक बारामुला-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद प्रशासन ने यातायात को रोक दिया है। संदिग्ध वस्तु की एजेंसियां जांच कर रही हैं। खबरों की मानें तो यह आईईडी हो सकती है। वाहनों की आवाजाही बंद होने से लंबी कतारें लग गई हैं।

एक हिंदी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में बुलगाम हयगाम में एक संदिग्ध बॉक्स दिखाई दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सेना की 52 आरआर ने इसे अपने कब्जे में ले लिया।

आईईडी होने की आशंका के बाद इलाके में यातायात को रोक दिया गया। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ता संदिग्ध बॉक्स की जांच कर रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर और बम निरोधक दस्ते के मौके पर जांच करने के कारण यातायात रोका गया है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia