सीरियाई राष्ट्रपति असद भागे रूस, परिवार समेत शरण ली, दूसरी ओर अमेरिका ने सीरिया पर शुरू की बमबारी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने असद और उनके परिवार को राजीतिक शरण दी है।

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असद और उनके परिवार को राजनीतिक शरण दे दी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने असद और उनके परिवार को राजीतिक शरण दी है। अमेरिका ने सीरिया में असद सरकार के पतन का स्वागत किया है। बता दें कि सीरिया में रविवार को विद्रोही गुटों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। विद्रोही लड़ाके सरकारी टेलीविजन चैनल पर दिखाई दिए। उन्होंने दमिश्क के पतन और राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के अंत की घोषणा की।
सीरिया में 27 नवंबर को विद्रोही गुटों और सेना के बीच लड़ाई शुरू हुई थी। विद्रोही लड़ाकों ने एक-एक कर 4 शहर जीतने के बाद 8 दिसंबर को राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा कर लिया। इस बीच अमेरिका ने कहा है कि उनकी सेना ने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर 75 से ज्यादा सटीक हमले किए हैं। इसमें किसी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सेंटकॉम कमांडर माइकल कुरिल्ला ने कहा कि अमेरिका, सीरिया में फिर से ISIS को संगठित नहीं होने देगा और वहां की मौजूदा स्थिति का फायदा नहीं उठाने देगा।
दूसरी ओर असद सरकार के पतन के बाद बड़ी संख्या में नागरिक सड़कों पर उतर आए और 'क्रांति ध्वज' लहराने लगे। यह एक पुराना ध्वज है जिसका उपयोग सीरिया में बशर अल-असद के दिवंगत पिता हाफिज अल-असद के शासन से पहले किया जाता था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia