तमिलनाडु में भारी बारिश के बीच कोयंबटूर में दीवार गिरने से कोहराम, 15 लोगों की दर्दनाक मौत

तमिलनाडु में हो रही भारी बारिश की वजह से चेन्नई के कोराट्टूर समेत राज्य के कई जिलों में घरों में पानी घुस गया है। इसके साथ ही सड़कों पर जल जमाव हुआ है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

तमिलनाडु में भारी बारिश के बीच कोयंबटूर के मेट्टुपालयम में दर्दनाक हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक, चार घरों की दीवार गिरने से चार महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों को चोट भी आई है। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सूचना के बाद प्रशासनिक टीम राहत और बचाव दल के साथ सुबह मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

तमिलनाडु में भारी बारिश के बीच कोयंबटूर में दीवार गिरने से कोहराम, 15 लोगों की दर्दनाक मौत

राज्य में हो रही भारी बारिश की वजह से चेन्नई के कोराट्टूर समेत राज्य के कई जिलों में लोगों घरों में पानी घुस गया है। इसके साथ ही सड़कों पर जल जमाव हुआ है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश की वजह से राज्य के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का पुर्वानुमान जताया है।

तमिलनाडु में भारी बारिश के बीच कोयंबटूर में दीवार गिरने से कोहराम, 15 लोगों की दर्दनाक मौत

मौसम विभाग के मुताबिक, ऊपरी वायु प्रवाह की वजह से राज्य में भारी बारिश हुई है। अगले 24 से 48 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है। रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, वेल्लोर, तिरुवल्लुर, तिरुवन्नमलाई जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश की संभावना के चलते मद्रास यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी की सोमवार को होने वाली परीक्षा को भी टाल दिया गया है।

तमिलनाडु में भारी बारिश के बीच कोयंबटूर में दीवार गिरने से कोहराम, 15 लोगों की दर्दनाक मौत

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia