तमिलनाडु भगदड़: विजय ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख, घायलों को देंगे 2-2 लाख

यह घटना करूर जिले के वेलुस्वाम्यपुरम इलाके में विजय की रैली दौरान हुई। भारी भीड़ उमड़ी थी और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर्याप्त न होने के चलते अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ के दौरान कई लोगों की जान चली गई।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में मची भगदड़ में 40 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। विजय ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। अभिनेता-नेता विजय ने मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। मृतकों में 17 महिलाएं और 9 बच्चे भी शामिल हैं। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में जारी है।

पीएम मोदी की घोषणा

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया। साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।


कब और कहां हुई थी घटना?

यह घटना करूर जिले के वेलुस्वाम्यपुरम इलाके में विजय की रैली दौरान हुई। भारी भीड़ उमड़ी थी और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर्याप्त न होने के चलते अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ के दौरान कई लोग दबकर घायल हो गए। मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई।

मृतकों का अंतिम संस्कार

रविवार सुबह करूर के श्मशान में पीड़ितों के अंतिम संस्कार किए गए। पूरे इलाके में मातम पसरा है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंतिम संस्कार का वीडियो सामने आया है।


राज्य सरकार और जांच

तमिलनाडु सरकार ने पहले ही मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं ताकि लापरवाही और जिम्मेदारियों का पता लगाया जा सके। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia