तमिलनाडु: करूर भगदड़ पीड़ित परिवारों से महाबलीपुरम में विजय करेंगे मुलाकात, पार्टी ने की खास तैयारी
27 सितंबर को करूर में विजय की एक रैली के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस घटना ने पूरे तमिलनाडु को झकझोर कर रख दिया था।

अभिनेता और नेता थलपति विजय आज करूर भगदड़ हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात महाबलीपुरम में होगी, जहां विजय व्यक्तिगत रूप से शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देंगे और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे।
विजय की राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) ने इस मुलाकात के लिए महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में विशेष बैठक की व्यवस्था की है। खबरों के मुताबिक, करीब 50 कमरे बुक किए गए हैं, ताकि पीड़ित परिवारों को आराम और सुविधा मिल सके तथा अभिनेता विजय उनसे अलग-अलग मिलकर बात कर सकें।
27 सितंबर को करूर में विजय की एक रैली के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस घटना ने पूरे तमिलनाडु को झकझोर कर रख दिया था।
विजय ने घटना के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की थी और अब उन्होंने पीड़ित परिवारों से प्रत्यक्ष मुलाकात करने का निर्णय लिया है। पार्टी की ओर से बताया गया है कि यह मुलाकात किसी औपचारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह विजय का व्यक्तिगत कदम है ताकि वे अपने समर्थकों और उनके परिवारों का दुख बांट सकें।
हादसे के बाद से ही तमिलगा वेत्री कझगम सक्रिय रूप से राहत कार्यों में जुटी है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक और चिकित्सकीय मदद पहुंचाने की पहल की है। विजय की इस पहल को तमिलनाडु की राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री दोनों में एक संवेदनशील कदम माना जा रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia