तमिलनाडु के कांचीपुरम में जबरदस्त धमाका, एक की मौत, पांच घायल

तमिलनाडु के कांचीपुरम जिला स्थित एक मंदिर के पास अज्ञात वस्तु के अचानक फटने से रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने हालांकि बताया कि यह घटना प्रदेश में जारी मौजूदा अलर्ट से संबंधित नहीं है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

तमिलनाडु के कांचीपुरम जिला स्थित एक मंदिर के पास अज्ञात वस्तु के अचानक फटने से रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने हालांकि बताया कि यह घटना प्रदेश में जारी मौजूदा अलर्ट से संबंधित नहीं है।

बम निरोधक दस्ता इस बात की जांच कर रहा है कि किस कारण से धमाका हुआ और उसमें किस प्रकार का विस्फोटक पदार्थ था। पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "मनमपति में मंदिर के पास एक टैंक से गाद निकाला जा रहा था जहां श्रमिकों को एक अज्ञात वस्तु मिली। उन्होंने उसे खोलने की कोशिश तो वह फट गया, जिसमें के. सूर्या नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए।"


उन्होंने प्रदेश में आतंक को लेकर जारी अलर्ट से इसका कोई संबंध होने से इंकार किया। आतंकियों के प्रदेश में प्रवेश करने की जानकारी के बाद अलर्ट जारी किया गया है। यह घटना एक मंदिर के पास हुई।

अधिकारी ने कहा, "शुरू में हम धमाके की बात सुनकर हम हैरान थे लेकिन यहां आकर देखा तो यह अलग तरह का धमाका था।" उन्होंने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

आईएएनएस के इनपुटे के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 26 Aug 2019, 9:38 AM