जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरियों पर चलाई गोलियां, पंजाब के एक शख्स की मौत

पुलिस के मुताबिक,"आतंकवादियों ने शहीद गंज में दो व्यक्तियों पर गोलीबारी की, जिनकी पहचान अमृतसर के अमृतपाल सिंह और रोहित के तौर पर हुई है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरी लोगों पर फायरिंग कर दी। ऐक बार फिर बाहरी लोगों को टारगेट किया गया है। इस फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई और दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसका इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक,"आतंकवादियों ने शहीद गंज में दो व्यक्तियों पर गोलीबारी की, जिनकी पहचान अमृतसर के अमृतपाल सिंह और रोहित के तौर पर हुई है।"

जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में कई बार आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया है। अक्टूबर 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर में इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं। बीते साल अक्टूबर में भी आतंकियों ने यूपी के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे ठीक एक दिन पहले ही इंस्पेक्टर मसरूर अहमद की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह ईदगाह इलाके में क्रिकेट खेल रहे थे। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia