कश्मीर में टारगेट किलिंग: बांदीपोरा में आतंकियों ने की बिहार के मजदूर की हत्या, जानें कब-कब आतंकियों ने बनाया निशाना

घाटी में टारगेट किलिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं रहा है। अब जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी है। आतंकी हमले में मारे गए मोहम्मद अमरेज बिहार के रहने वाला था।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

विनय कुमार

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक गैर स्थानीय मजदूर की हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक, रात करीब 1 बजे बांदीपोरा के हाजिन इलाके के सदनारा गांव में आतंकवादियों ने 19 वर्षीय गैर स्थानीय मजदूर मोहम्मद अमरेज पर गोलियां चलाईं। मृतक मजदूर की पहचान मोहम्मद अमरेज पुत्र मोहम्मद जलील के रूप में हुई है जो बिहार का रहने वाला है।

उन्होंने कहा, "डॉक्टरों ने उसे श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेमिना में रेफर कर दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया। वह बिहार से ताल्लुक रखता था। तलाशी के लिए यह इलाका घिरा हुआ।

मोहम्मद अमरेज का भाई ने कहा कि हम दोनो भाई सो रहे थे तभी मेरे भाई (मोहम्मद अमरेज) ने मुझे उठाकर बोला कि फायरिंग हो रही है लेकिन मैंने बोला कि ये होता रहता है, सो जा। थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि भाई वहां सोया नहीं था।

उन्होंने कहा कि मै उसे ढूंढने गया तो देखा कि वो खून से लथपथ था। मैंने सेना को फोन किया और हम उसे हजिन ले गए जहां से उसे श्रीनगर ले जाने के लिए बोला लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।


गौरतलब है कि घाटी में गैर-कश्मीरियों पर आतंकी हमलों का सिलसिला जारी है। आतंकी घाटी में गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाकर उनकी हत्या को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे पहले भी अप्रैल के महीने में आंतकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काकरान इलाके में एक गैर-कश्मीरी व्यक्ति की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इस व्यक्ति की पहचान सतीश सिंह राजपूत के रूप में हुई थी।

इस साल कब-कब हुई टारगेट किलिंग

  • 11 अगस्त को बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने एक गैर स्थानीय मजदूर की हत्या कर दी।

  • 30 जून को एक हिंदू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

  • कुलगाम जिले के गोपालपुरा में रजनी बाला पर आतंकवादियों ने गोली चलाई थी।

  • 31 मई को रजनी बाला की भी हत्या हो गई।

  • 25 मई को टीवी कलाकार अमरीन भट की बडगाम की हत्या कर दी गई।

  • 24 मई को पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की उसके घर के बाहर ही हत्या कर दी गई।

  • 17 मई को बारामूला में रणजीत की हत्या हुई ।

  • 13 मई को ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मी रियाज अहमद की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

  • 12 मई को कश्मीरी पंडित राहुल भट की बडगाम स्थित उसके ऑफिस में जाकर हत्या कर दी गई।

  • जनवरी से लेकर मई तक आतंकी कुल 19 नागरिकों की हत्या कर चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia