घाटी में टारगेट किलिंग: पुलवामा में आतंकियों ने गैर-स्थानीय को मारी गोली, जानें कब-कब आतंकियों ने बनाया निशाना

घाटी में पिछले चार महीनों में 11 बार टारगेट किलिंग की गई हैं। हालांकि, आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों लगातार अभियान चलाए हुए हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक गैर स्थानीय व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया। पीड़ित की पहचान पश्चिम बंगाल के मुनीब-उर-रहमान के रूप में हुई है। घटना उगरगुंड गांव की है।

सूत्रों ने कहा, "उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उपस्थित डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है। तलाशी के लिए इलाके को घेर लिया गया है।"

घाटी में पिछले चार महीनों में 11 बार टारगेट किलिंग की गई हैं। हालांकि, आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों लगातार अभियान चलाए हुए हैं। गुरुवार को ही सुरक्षाबलों ने टारगेट किलिंग के लिए जा रहे एक आतंकी मददगार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में गिरफ्तार किया है।घाटी में पिछले चार महीनों में 11 बार टारगेट किलिंग की गई हैं। हालांकि, आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों लगातार अभियान चलाए हुए हैं।


गौरतलब है कि घाटी में गैर-कश्मीरियों पर आतंकी हमलों का सिलसिला जारी है। आतंकी घाटी में गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाकर उनकी हत्या को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

इस साल कब-कब हुई टारगेट किलिंग

  • 11 अगस्त को बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने एक गैर स्थानीय मजदूर की हत्या कर दी।

  • 30 जून को एक हिंदू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

  • कुलगाम जिले के गोपालपुरा में रजनी बाला पर आतंकवादियों ने गोली चलाई थी।

  • 31 मई को रजनी बाला की भी हत्या हो गई।

  • 25 मई को टीवी कलाकार अमरीन भट की बडगाम की हत्या कर दी गई।

  • 24 मई को पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की उसके घर के बाहर ही हत्या कर दी गई।

  • 17 मई को बारामूला में रणजीत की हत्या हुई ।

  • 13 मई को ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मी रियाज अहमद की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

  • 12 मई को कश्मीरी पंडित राहुल भट की बडगाम स्थित उसके ऑफिस में जाकर हत्या कर दी गई।

  • जनवरी से लेकर मई तक आतंकी कुल 19 नागरिकों की हत्या कर चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia