रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी का पीएम पर हमला, 'हम लोग इवेंट के PM नहीं, बल्कि जो कहते उसे धरातल पर उतारते हैं'

तेजस्वी यादव ने लिखा, हम लोग इवेंट के पीएम नहीं बल्कि जो कहते है उसे धरातल पर उतारते है। बिहार में बहार नौकरियां अपार।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोजगार के मुद्दे पर एक बार फिर मोदी सरकार को घएरा है। उन्होंने पीएम का फुलफॉर्म भी लिखा।

उन्होंने लिखा, बिहार में शिक्षक बहाली के दूसरे चरण में 70,000 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। प्रथम चरण में 1,70,461 से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। हम लोग इवेंट के पीएम (Prime Manager) नहीं बल्कि जो कहते है उसे धरातल पर उतारते है। #बिहार में बहार नौकरियां अपार।

दरअसल, 20 सितंबर को नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 69,692 शिक्षकों की भर्ती पर मुहर लगी है। कक्षा 6 से 12वीं तक कुल 69 हजार 692 शिक्षक पद का क्रिएशन किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia