बिहार में किसानों के समर्थन में विपक्ष की मानव श्रृंखला कल, तेजस्वी ने महागठबंधन नेताओं के साथ की बैठक

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरीके से हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं, उसी तरह से बिहार के किसान भी आगे आएं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

किसान आंदोलन के समर्थन में बिहार में महागठबंधन में शामिल दलों की पूरे राज्य में शनिवार को बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। इस बैठक के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि किसान आंदोलन के साथ महागठबंधन के नेता पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आज किसान और जवान को 'फंडदाताओं' के लिए लड़वा रही है।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरीके से हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं, उसी तरह से बिहार के किसान भी आगे आएं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण का विपक्षी दलों द्वारा बहिष्कार यह दर्शाता है कि सरकार काला कानून थोपना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश के 80 प्रतिशत आबादी का सवाल है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर कौन सी मजबूरी है कि सरकार यह कानून थोपना चाह रही है। तेजस्वी ने आरोप लगाया, "ये पूरा कानून अन्नदाताओं के लिए नहीं, 'फंड दाताओं' के लिए हैं। किसानों की जमीन पूंजीपतियों को देने की तैयारी है।"

तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यहां आधी कीमतों पर फसलों की खरीद हो रही है। उन्होंने कहा कि डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है, जिससे किसान को घाटा हो रहा है। उन्होंने किसानों के मुद्दे पर नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने शनिवार को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन किसानों के समर्थन में खड़ा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia