'वोटर अधिकार यात्रा' से गरजे तेजस्वी, 'चुनाव आयोग से BJP करवा रही वोटों की 'डकैती', हम नहीं होने देंगे ऐसा'
आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी के लोग, प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, चुनाव आयोग के लोग ध्यान से सुन लें कि राहुल, तेजस्वी और महागठबंधन लोकतंत्र की भूमि से लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे।

बिहार के सासाराम में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू होने के मौके पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के नेताओं को इसलिए धन्यवाद देना चाहता हूं कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि लालू और लोहिया हमेशा कहते रहे हैं कि 'वोट का राज मतलब छोटों का राज'। बीजेपी के लोग चुनाव आयोग से वह काम करवा रहे हैं, जो वे खुद नहीं कर पा रहे, यानी वे आपसे आपके अधिकार छीन रहे हैं।
आरजेडी नेता ने कहा कि हम सभी को एक वोट देने का अधिकारी हमे संविधान दिया है। जनता से वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है। बिहार एसआईआर में कई जीवित लोगों का नाम काट दिया गया और बताया गया कि वह मर चुके हैं। हम लोगों ने ऐसे लोगों को सुप्रीम कोर्ट में पेश करवाया। यह सारा काम बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग कर रहा है। जनता की वोट चोरी नहीं, बल्कि डकैती की जा रही है। राहुल गांधी और तेजस्वी ऐसा होने नहीं देंगे।
तेजस्वी ने कहा कि राहुल गांधी ने उन लोगों को, जिन्हें चुनाव आयोग ने मृत घोषित कर दिया था, अपने घर बुलाया और उनके साथ चाय पी। आपका वोट सिर्फ चुराया नहीं जा रहा, बल्कि लूटा जा रहा है।"
आरजेडी नेता ने कहा, "बीजेपी के लोग, प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, चुनाव आयोग के लोग ध्यान से सुन लें कि राहुल, तेजस्वी और महागठबंधन लोकतंत्र की भूमि से लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे। यह लोग सिर्फ आपके अधिकार नहीं छीनना चाहते, बल्कि आपके अस्तित्व को ही खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक बड़ी साजिश है।"
Published: 17 Aug 2025, 3:03 PM