तेजस्वी बोले- नीतीश कुमार चीफ मिनिस्टर नहीं चीट मिनिस्टर, आगामी विधानसभा चुनाव में NDA सरकार को उखाड़ फेकेंगे

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘ मुझे कहना होगा कि मुख्यमंत्री के पास राज्य के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है। वह वास्तव में ‘चीफ मिनिस्टर नहीं चीट मिनिस्टर हैं।’ आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा।’’

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में दूरदर्शिता की कमी है और आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी।

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘ मुझे कहना होगा कि मुख्यमंत्री के पास राज्य के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है। वह वास्तव में ‘चीफ मिनिस्टर नहीं चीट मिनिस्टर हैं।’ वह और उनके गठबंधन सहयोगी पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा।’’

इससे पहले आरा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान, यादव ने नीतीश कुमार पर कई मौकों पर उनकी कल्याणकारी योजनाओं की "नकल" करने का आरोप लगाया।


यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को "एक असली मुख्यमंत्री चाहिए, न कि कोई नकली मुख्यमंत्री"।

तेजस्वी यादव ने पहले कहा था, "कुमार उन योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं, जिनका प्रस्ताव हमने पहले रखा था... इस नकलची सरकार का अब पर्दाफाश हो गया है... हम अगली सरकार बनाएंगे और हमारे पास राज्य के लिए एक दृष्टिकोण है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia