तेजस्वी यादव ने पहलगाम की घटना को लेकर केंद्र को घेरा, इंटेलिजेंस को बताया विफल, पूछा- जिम्मेदार कौन?

महागठबंधन की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। पटना में आयोजित कैंडल मार्च में घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे।

तेजस्वी यादव ने पहलगाम की घटना को लेकर केंद्र को घेरा, इंटेलिजेंस को बताया विफल, पूछा- जिम्मेदार कौन?
तेजस्वी यादव ने पहलगाम की घटना को लेकर केंद्र को घेरा, इंटेलिजेंस को बताया विफल, पूछा- जिम्मेदार कौन?
user

नवजीवन डेस्क

बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में गुरुवार को महागठबंधन की अहम बैठक हुई। बैठक में महागठबंधन के नेताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। बैठक के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इंटेलिजेंस को असफल बताते हुए कहा कि कई लोगों की जानें गई हैं, इस लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा?

तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार से सवाल पूछा कि पहलगाम हाई सिक्योरिटी जोन में है और अगर हाई सिक्योरिटी जोन में आतंकवादी 20 म‍िनट रहते हैं तो पर्यटकों की सुरक्षा का इंतजाम क्यों नहीं क‍िए गए? वह हाई सिक्योरिटी जोन है। अब तक कई आतंकी घटनाएं हुई हैं, कई लोगों की जानें गई हैं, इस लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि देश की सभी विपक्षी पार्टियों के खिलाफ जांच एजेंसियां लगाई जाती हैं, इन आतंकियों के खिलाफ कोई एजेंसी क्यों नहीं लगती? इंटेलिजेंस फेल है।


तेजस्वी ने कहा कि इस बड़ी लापरवाही की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। सरहद पार से आतंकी आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने बिहार के श्रमिकों की हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? सरहद पार से आतंकी देश में आ रहे हैं, यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है और बहुत बड़ा सिक्योरिटी लैप्स है। तेजस्वी यादव ने कहा कि पहलगाम की घटना को लेकर बीजेपी और कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से देश, लोकतंत्र और मानवता के लिए घातक है, जिसकी महागठबंधन निंदा करता है।

इससे पहले बैठक शुरू होने से पहले महागठबंधन के नेताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और फिर बैठक शुरू की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। पटना में आयोजित कैंडल मार्च में घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे।


बताया जा रहा है कि महागठबंधन की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग समेत चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि 4 मई को घटक दलों की एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी। महागठबंधन की बैठक के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता में समन्वय समिति के प्रमुख और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि 4 मई को आयोजित होनी वाली बैठक में सभी घटक दलों के प्रदेश के नेता, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला के सभी दलों के अध्यक्ष और महासचिव शामिल होंगे।

बैठक में तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत तीनों वाम दलों सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई माले के नेता मौजूद रहे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia