तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, हर तरफ क्राइम

मुजफ्फरपुर कथित बलात्कार मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में एक भी ऐसा जिला नहीं है जहां इस तरह की (बलात्कार की) घटनाएं नहीं हो रही हैं...बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव ने हमला बोला है। मुजफ्फरपुर कथित बलात्कार मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में एक भी ऐसा जिला नहीं है जहां इस तरह की (बलात्कार की) घटनाएं नहीं हो रही हैं। बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बेगुनाहों को जेलों में पुलिस द्वारा पीटा जा रहा है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को सिर्फ सत्ता की परवाह है। बिहार के मुख्यमंत्री को बिहार की जनता की कोई परवाह नहीं है। राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं।"

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री हो या दोनों डिप्टी सीएम हो केवल उनको कुर्सी से मतलब है, ना कि बिहार और बिहारी से, पूरी तरीके से घटना बढ़ रही है, हत्या हो रही है, अपहरण हो रहा है। कुछ दिन पहले ही एक जगह बलात्कार हुआ था, हत्या हुआ था। खगड़िया के पर्वता में हुआ था, मिलने गए थे। पूर्णिया में भी हुआ था बलात्कार, अभी सीतामढ़ी में 11 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ। खास तौर पर मुजफ्फरपुर जिला में कितना क्राइम बढ़ गया है, यह वही जिला है बालिका गृह वाला लोगों को समझना पड़ेगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अचेत व्यवस्था में हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia