बिहार: बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, काफिले में जा घुसा बेकाबू ट्रक, 3 सुरक्षाकर्मी जख्मी

घटना देर रात की है जब तेजस्वी यादव का काफिला एनएच-22 पर गोरौल के पास से गुजर रहा था। तभी अचानक एक ट्रक ने तेज गति से आकर काफिले की गाड़ी में टक्कर मार दी।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बड़े सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। यह घटना उस समय हुई जब तेजस्वी यादव मधेपुरा से पटना लौट रहे थे।रास्ते में वैशाली जिले के गोरौल के पास एनएच-22 पर उनके काफिले में एक बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।इस टक्कर में काफिले में शामिल तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।घटना रात करीब 1:30 बजे की है।

घटना देर रात की है जब तेजस्वी यादव का काफिला एनएच-22 पर गोरौल के पास से गुजर रहा था। तभी अचानक एक ट्रक ने तेज गति से आकर काफिले की गाड़ी में टक्कर मार दी। तेजस्वी यादव ने बताया कि हादसा उनसे महज 5 फीट की दूरी पर हुआ और यदि गाड़ी कुछ और आगे होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।आनन-फानन में घायल सुरक्षाकर्मियों को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।राहत की बात यह रही कि तेजस्वी यादव पूरी तरह सुरक्षित हैं।हादसे के तुरंत बाद वे स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायलों की देखभाल की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia